दौलपुरा में एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण आयोजित
काछोला 18 जुलाई-स्मार्ट हलचल|कृषि विभाग की राज्य योजनांतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण ग्राम पंचायत दोलपुरा के ग्राम भगवानपुरा में आयोजित किया गया प्रशिक्षण में पंचायत समिती सदस्य कंचन देवी योगी उपस्तिथि में जिसमें 30 महिला कृषकों ने भाग लिया। स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक दौलपुरा महावीर वैष्णव ने महिला प्रशिक्षण की उपयोगिता, महत्व पर प्रकाश डालते हुए खरीफ फसल की उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी। स्थानीय वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक दौलपुरा ने महिला किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फ़सल का बीमा कराने, राज किसान सुविधा ऐप, ई गिरदावरी की विस्तार से जानकारी दी, विभागीय योजनाएं जैसे पाइप लाइन,फव्वारा, कृषि यंत्र, तारबंदी, फार्म पौंड आदि पर अनुदान की विस्तृत जानकारी दी गई। फसलों में रासायनिक उर्वरक का निर्धारित मात्रा से अधिक उपयोग करने से होने वाले नुकसान से बचाने हेतु जैविक खेती,प्राकृतिक खेती और परंपरागत खेती करने हेतु प्रेरित किया। कृषि आदान बीज,उर्वरक, कीटनाशी रसायन खरीदते समय बिल लेने व खरीफ फसलों में खरपतवार प्रबंधन, निराई गुड़ाई, खरपतवार नाशक की जानकारी दी । मिट्टी जांच, सॉइल हेल्थ कार्ड की जानकारी देने के बाद ज्ञानार्जन परीक्षा ली और जिसमें क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय विजेता रही महिला किसान को जिन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।













