ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ शहर के एक होटल में प्रदेश के सबसे बड़े अखबार द्वारा आयोजित कार्यक्रम पुलिस प्राइड में पुलिसकर्मियों के सराहनीय व साहसिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
पुलिस प्राइड कार्यक्रम में खाकी के हौंसले ओर जुनून को करते है हम सेल्यूट में 17 सितम्बर को जिला कलेक्टर आलोक रंजन ओर जिला पुलिस कप्तान मनीष त्रिपाठी एव कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ओर समाचार पत्र की टीम कि उपस्थित में आयोजित इस कार्यक्रम में गंगरार थाने के जाबांज सिपाही कॉन्स्टेबल श्योपत मंडा को सम्मानित किया गया।
बता दे कि मंडा द्वारा गंगरार थाने में रहकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करवाने में अहम भूमिका निभाते हुए सर्वश्रेष्ठ कांस्टेबल साबित हुए तथा श्योपत मंडा की पुलिस विभाग के हर मापदंड में सर्वश्रेष्ठता साबित हुई जिससे आमजन द्वारा किए जाने वाले आंकलन की परफॉर्मेंस भी काबिले तारीफ रही इसके अलावा भी ये निरन्तर कई सराहनीय व साहसिक कार्य करते आ रहे है जिसके लिए सम्मानित किये गये।
इधर मंडा को सम्मानित करने पर गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधीच सहित स्टाफ एव ग्रामवासियों व इष्टमित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।