जेल बॉर्डर और सब इंस्पेक्टर के विज्ञप्ति जल्द जारी
लखनऊ:स्मार्ट हलचल|यूपी कांस्टेबल भर्ती 2025 का विज्ञापन मई के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकता है लगभग 19220 पदों पर भर्ती होगी मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस महानिदेशालय मुख्यालय ने सिपाही लेवल के विभिन्न पदों पर कुल 19,220 पदों पर भर्ती बोर्ड को अधियाचन भेजा है। इसमें आरक्षी स्तर के पीएसी, आरक्षी उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल, आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी घुड़सवार समेत अन्य पद शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इस महीने के अंतिम सप्ताह तक 19220 पदों पर यूपी कांस्टेबल भर्ती का विज्ञप्ति जारी हो सकती है इसकी परीक्षाएं अगस्त या सितंबर में अयोजित हो सकती है आपको बता दे जेल वार्डर के लगभग 2833 पद और सब इंस्पेक्टर के लगभग 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी विज्ञप्ति भी जल्द की जायेगी इन पदों के लिए 12वीं पास से ग्रेजुएशन डिग्री वाले अप्लाई कर सकते हैं। अलग अलग पदों के लिए योग्यता अलग अलग होगी।कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
20 मई से पीईटी की कार्यवाही, प्रवेश पत्र जारी
आपको बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एक्स पर जानकारी दी है उप्र पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक /प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के पदों पर सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण की कार्यवाही दिनांक 20 मई से प्रारंभ हो रही है। उपरोक्त के सम्बन्ध में शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं


