भीलवाड़ा । सम्पूर्ण भारत में कार्यरत अधिवक्ताओं के सामाजिक समुह सहस्त्रार्जुन अधिवक्ता संघ के ओंकारेश्वर जिला खंडवा मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान भीलवाड़ा के एडवोकेट मुकेश सुवालका, जवाहर नगर भीलवाड़ा को तीन वर्ष के लिए राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस समारोह में संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश जायसवाल इन्दौर, संरक्षक एडवोकेट शिवनारायण वर्मा कोटा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रामप्रसाद गुप्ता मुम्बई, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट आशीष जायसवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट शेखर मेवाडा ने अधिवक्ता मुकेश सुवालका भीलवाड़ा को मनोनयन पत्र आज भेट किया और राजस्थान की कार्यकारिणी नियुक्त करने के संबंध में चर्चा की। इस दोरान संस्था के बहुत से सदस्य मौजूद थे। इस दोरान राजस्थान के सहस्त्रार्जुन अधिवक्ता संघ से जुड़े अधिवक्ता सदस्यों मे हर्ष का माहोल देखने को मिला तथा अधिवक्ता मुकेश सुवालका को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी।