भुसावर
(शशिकांत शर्मा)
भुसावर/स्मार्ट हलचल।अभिभाषक संघ भुसावर का अपनी मांगो को लेकर न्यायालय सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड भुसावर में न्यायिक कार्य निष्पादन हेतू किया गया कार्य स्थगन आज दिनांक 05 फरवरी 2025 को माननीय उच्च न्यायालय के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया, भुसावर अभिभाषक संघ ने अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश, न्यायालय भुसावर में खुलवाने के लिये दिनांक 23 जनवरी-2025 न्यायालय से न्यायिक कार्य का स्थगन किया हुआ था अभिभाषक संघ भुसावर के अध्यक्ष श्री चन्द्र शेखर तिवाङी ने बताया कि भुसावर अभिभाषक संघ का प्रतिनिधी मंडल माननीय उच्च न्यायालय जयपुर के रजिस्ट्रार जनरल से अपनी मांगो को लेकर मिला था रजिस्ट्रार जनरल ने अधिवक्ताओ की मांगो को मनोयोग से सुनवाई कर शीघ्र ही हल करने का अश्वाशन देकर कहा कि वैर में कार्यरत अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश संख्या दो भुसावर क्षेत्र को यथाशीघ्र भुसावर स्थानांतरित कर दिया जावेगा रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय जयपुर के इस आश्वासन पर अभिभाषक संघ भुसावर ने न्यायालय सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड भुसावर से न्यायिक कार्य के स्थगन को वर्तमान में स्थगित कर न्यायालय में न्यायिक कार्य प्रारंभ कर दिया है।