बानसूर ।स्मार्ट हलचल/अभिभाषक संघ द्वारा कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित करने की मांग को लेकर चल रहा धरना 41वें दिन भी जारी है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष बनवारी लाल यादव के नेतृत्व में यह आंदोलन चल रहा है। वकीलों की मांग है कि सरकार कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलकर आम जनता को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध करवाए। कार्य बहिष्कार के कारण न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप हैं। इस दौरान लगभग 15,000 से अधिक मुकदमों की सुनवाई स्थगित हो चुकी है। अधिवक्ताओं ने अपर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। कोटपूतली में जिला कोर्ट की मांग को मजबूती देने के लिए 26 मार्च को एक बड़ा आयोजन होगा। इसमें कोटपूतली, बानसूर, पावटा, नारायणपुर और विराट नगर के अभिभाषक संघों के सदस्य शामिल होंगे। संघ अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए कोटपुतली में जल्द से जल्द जिला न्यायालय खोलना चाहिए। मंगलवार कों कुंदन लाल सोनी, सुभाष जोशी, राजेंद्र कुमार आर्य, धर्मपाल चौधरी और गोविंद मिश्रा समेत कई अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठे। इस मौके पर भैरू स्वामी, छाजू सिंह तंवर, विष्णुदत्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।