जयपुर।स्मार्ट हलचल|दिनाक13 सितंबर को जयपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता केदार सोलंकी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा किया गया हमला निंदनीय, शर्मनाक एवम वकील समाज पर सीधा हमला है ।राजस्थान बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ भुवनेश शर्मा ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की है । वरिष्ठ अधिवक्ता केदार सोलंकी वर्तमान मैं गंभीर अवस्था मैं अस्पताल मैं भर्ती है । यह घटना न केवल अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लगाती है बल्कि न्यायिक व्यवस्था मैं विश्वास को भी आघात पहुंचाती है । राजस्थान बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ भुवनेश शर्मा ने कहा कि हर अधिवक्ता बार कौंसिल परिवार का एक अभिन्न सदस्य व हिस्सा है । किसी भी अधिवक्ता पर किया गया हमला पूरे अधिवक्ता समाज पर हमला माना जाएगा । चेयरमैन डॉ भुवनेश शर्मा ने राज्य प्रशासन एवम पुलिस विभाग से माँग की है कि — इस घटना की तात्कालिक एवम निष्पक्ष जाँच की जाए और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कर अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये जाएं ।