बिन्टू कुमार
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल/कस्बे में मंगलवार को अभिभाषक संघ नारायणपुर ने अध्यक्ष रामकरण चोपड़ा के नेतृत्व में एसडीएम अनुराग हरित को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने नारायणपुर में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत और कोटपुतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में नारायणपुर उपखंड अलवर जिले का हिस्सा था, लेकिन अब यह कोटपुतली-बहरोड़ जिले में शामिल हो गया है। इसके साथ ही बासदयाल थाना भी इसी जिले का हिस्सा है। अधिवक्ताओं ने कहा कि नारायणपुर थाना क्षेत्र का न्यायिक क्षेत्राधिकार थानागाजी न्यायालय से हटाया जाना तय है। ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए नारायणपुर में सिविल न्यायालय और कोटपुतली में जिला न्यायालय की स्थापना जरूरी है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को न्यायिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान गोपीराम, भागीरथ सैनी, रविंद्र शर्मा, प्रमोद सोनी, मुरारी लालू, रामपाल सैनी, विजय शर्मा, अर्जुन लाल, महेश शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।