धौलपुर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 13 सितंबर, 2025 को प्रदेश में इस वर्ष 2025 की “तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही मीडियेशन फॉर दी नेशन अभियान का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अभियान हेतु सिविल न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, बैंक के ऋण संबंधी मामले, एनआई एक्ट के प्रकरण व राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु आज शनिवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन, सचिव रेखा यादव के द्वारा न्यायालय परिसर बाडी/बसेड़ी में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्तागणों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सचिव रेखा यादव द्वारा दिनांक 13 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रैफर एवं निस्तारण कराये जाने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त अधिवक्तागणों के समुचित सहयोग बाबत् अधिवक्तागणों के साथ मीटिंग आयोजित कर विचार विमर्श किया गया। सचिव यादव द्वारा मीटिंग के दौरान अधिवक्तागणों को इस हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया तथा अधिवक्तागणों की समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा अधिवक्तागणों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना समुचित सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया।साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों, जैसे मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, वैवाहिक विवाद, चेक अनादरण पराक्रम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 बैंक वसूली, श्रम विवाद और प्री-लिटिगेशन मामलों तथा न्यायालय में पेंडिग मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण मीडियेशन फॉर दी नेशन आदि बिंदुओं पर अधिवक्तागणों के साथ विचार-विमर्श किया गया।