शाहपुरा से भीलवाड़ा ले जाते समय रास्ते में बहु ने भी तोड़ा दम
शाहपुरा(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के रलायता गांव में लगातार हो रही बारिश से टीन शेड लगा कच्चे नोहरे की दीवार ढह गई उसके नीचे सास बहू दब गई।जिससे सास की मौके पर ही मौत हो गई वही बहु को गंभीर हालत में एंबुलेंस से फुलिया कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां से जिला अस्पताल शाहपुरा रेफर किया जिसके बाद शाहपुरा से भीलवाड़ा ले जाते समय बहु ने भी दम तोड़ दिया।फुलिया कलां थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की रलायता में मिट्टी से बना पुराना कच्चा नोहरा है जिस पर टीनशेड लगे हुए थे।अचानक नोहरे की दीवार ढह गई और टीन शेड नीचे जा गिरा,दीवार के मलबे के नीचे जेती पत्नी रामलाल गुर्जर और मजना पत्नी शंकर गुर्जर दब गई जिससे जेती की मौके पर ही मौत हो गई तथा मजना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे फुलिया कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाद में शाहपुरा रेफर किया गया।जहा से भीलवाड़ा ले जाते समय रास्ते में ही बहु ने भी दम तोड़ दिया।सूचना पर थानाधिकारी देवराज सिंह सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा।इधर मृतका जेती देवी का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव फुलिया कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया। वही मजना देवी का पोस्टमार्टम सुबह होगा।दोनो के शव को फुलिया कलां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।