भीलवाड़ा । मांडलगढ़ थाना पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर को दबोचा है साथ ही कुल 409 किलो 390 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा और परिवहन में काम में ली जा रही पिकअप भी जब्त की है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की जिले मे मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, इसी क्रम मे ए एस पी पारस जैन एवं वृताधिकारी मांडलगढ़ बाबूलाल के निकटतम सुपरविजन मे थाना अधिकारी चन्द्रप्रभात के नेतृत्व मे टीम गठित की गई और राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अमरतिया गांव के पास नाकांबदी के दौरान बेगु जिला चितौडगढ की तरफ से एक पीकअप सफेद रंग की आती दिखाई दी जिसके चालक द्वारा नाकांबदी देखकर नाकाबंदी से कुछ दुरी पर पीकअप को रोककर चालक व खलासी साईड बैठा हुआ व्यक्ति पीकअप से उतर कर भागने लगा जिस पर टीम की सहायता से चालक पकडा गया तथा खलासी साईड बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे भाग गया । पकडे गए व्यक्ति को नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पवन कुमार पिता हरिचन्द सुनार उम्र 32 साल निवासी नई आबादी अभोहर थाना फाजिल्का पंजाब होना बताया तथा भागने वाले साथी का नाम कलवंतर उर्फ जगदीप उर्फ दीप सिख पिता नामालुम उम्र करीब 30 साल निवासी लुहारा थाना मलोट पंजाब होना बताया । आरोपित पवन कुमार को पिकअप मे क्या सामान भरने बाबत पूछा तो टालमटोल करने लगा जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पिकअप को चैक किया तो पिकअप मे उपर की तरफ मक्के के 30 कटटो मे 985 किलो 840 ग्राम मक्का भरा हुआ था तथा मक्का के कटटो के नीचे की तरफ काले प्लास्टिक के 21 कटटो मे कुल 409 किलो 390 ग्राम अवैध डोडा चुरा भरा हुआ पाया जिस पर अवैध अफीम डोडा चुरा और पीकअप को जब्त किया गया तथा आरोपित पवन कुमार को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज किया गया । उक्त कार्यवाही में जगदीशचन्द्र हैड कांस्टेबल, गिरधारी लाल कांस्टेबल, मनोज, सुन्दरलाल (विशेष योगदान ), विरेन्द्र शामिल थे ।