सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र में अफ़ीम काश्त की जाती है। नारकोटिक्स विभाग भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार पात्र किसानो को लाइसेंस जारी करती है ।हर वर्ष सितंबर माह के अंतिम पखवाड़े में लाइसेंस जारी करती है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक लाइसेंस जारी नही होने से अफीम किसान असमंजस बने हुए है । अफीम किसान संघर्ष समिति चित्तौड़ प्रांत राजस्थान प्रदेश बद्रीलाल तेली का कहना है कि हर वर्ष सितंबर माह में पात्र अफ़ीम किसानो का भारत सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी कर लाइसेंस जारी करती है, लेकिन अब तक लाइसेंस जारी नही होने से किसान असमंजस स्थिति में बने हुए हे । मौसम अनुकूल हे अगर लाइसेंस समय पर जारी करती है तो किसानो को आने वाले समय में प्रतिकूल स्थिति से बचाव की राहत मिल सकती है, अतः सरकार को अतिशीघ्र लाइसेंस जारी करना चाहिए ।।