सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारत सरकार ने अफीम किसानों के लिए अफीम पॉलिसी समय से पूर्व ही जारी कर दी, लेकिन बेमौसम बारिश से अफीम फसल बुवाई में देरी हो रही, कई किसानों ने दुबारा से बुवाई कर रहे। बद्रीलाल तेली प्रातः अध्यक्ष अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान ने बताया कि किसानों ने अपने खेत भी तैयार कर लिए थे, भीलवाड़ा डिवीजन में लुवाई वाले लगभग 6000 किसान व सी पीएस वाले लगभग 900 किसान है, जिनको बे मौसम बारिश ने आर्थिक नुकसान हुआ बहुत से किसानों ने समय पर बुवाई कर दी पर बे मौसम बारिश होने की वजह से वह दोबारा बारिश चार-पांच दिन के अंतराल पर वापस आने से बहुत से अफीम किसानों की अफीम फसल उग नहीं पाई, वह बहुत से किसानों की फसल बारिश की वजह से क्यारियां पानी से भर गई, इस वजह से नहीं उग पाई ठीक ऐसे ही भीलवाड़ा डिवीजन में लगभग सभी अफीम उत्पादक गांव में बहुत से किसान जिनको दोबारा बुवाई करनी पड़ी और बहुत से किसानों ने तो अभी एक-दो दिन में ही बुवाई की बहुत से किसान अब बुवाई करने की विचार कर रहे, मांडलगढ़ क्षेत्र में अभी भी बारिश के पानी की नमी होने की वजह से बहुत से अफीम किसान अफीम बुवाई नहीं कर पा रहे हैं, यही हाल बिजोलिया व जहाजपुर का है कोटडी क्षेत्र में बहुत से किसानों ने समय पर बुवाई कर दी, मौसम बारिश ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया और किसानों को फसल उग नहीं पाई वह दोबारा बुवाई कर रहे हैं, बहुत से किसान दो बार भी बुवाई कर चुके हैं, फसल उगाने से पहले ही किसानों को आर्थिक नुकसान हो चुका है, जिनकी फसल जम गई है या हो गई है उनको भी पीलिया रोग हो करके जड़ गलन हो रहा है, जिससे पौधे सुख रहे हैं, आने वाले समय में मौसम अनुकूल नहीं रहा, तो इस वर्ष अफीम किसानों को अत्यधिक नुकसान होने की संभावना रहेगी ।।


