काछोला । काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रूपपुरा और रूपारेल के बीच जंगल व कच्चे रास्तों में गश्त के दौरान की गई। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 515 ग्राम अफीम बरामद की गई व मौके पर दो तस्कर शंकर पिता मोहन भाट निवासी पंडेर व बाबू पिता कालू रैगर निवासी पंडेर को गिरफ्तार किया व तस्करी में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को जब्त किया तस्कर जंगल और सुनसान कच्चे रास्तों को तस्करी का जरिया बना रहे थे, लेकिन थाना प्रभारी की निरंतर गश्त, पैनी निगरानी और मजबूत मुखबिर तंत्र के चलते उनकी योजना नाकाम हो गई । गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने इसी तरह की कार्रवाई कर डोडा चुरा तस्करों को गिरफ्तार किया था।कारवाई के दौरान विशेष भूमिका कांस्टेबल नितेश कुमार केशव कुमार विकास सिंह मीणा की रही