Homeअंतरराष्ट्रीयColdplay कॉन्सर्ट में अफेयर का हुआ खुलासा! CEO रोमांस करते हुए कैमरे...

Coldplay कॉन्सर्ट में अफेयर का हुआ खुलासा! CEO रोमांस करते हुए कैमरे में कैद, दुनियाभर में हो रही एस्ट्रोनॉमर के CEO और HR हेड के रोमांस की चर्चा

नई दिल्ली: जाने माने हॉलीवुड रॉक बैंड कोल्डप्ले के बॉस्टन में हुए कॉन्सर्ट की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंपनी के सीईओ का अफेयर सामने आया है. दरअसल, एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन, जो बोस्टन में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अपनी सहकर्मी क्रिस्टिन कैबोट के साथ पहुंचे थे. वह एक वीडियो में एक-दूसरे को गले लगाते हुए पाए गए. वहीं कथित तौर पर उनके अफेयर का खुलासा हो गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

कॉन्सर्ट में दोनों को स्क्रीन पर एक-दूसरे की बाहों में देखा जा सकता है. यह वीडियो वायरल हो गया और एस्ट्रोनॉमर की वर्क एथिक्स पर सवाल उठने के साथ ही यह चर्चा का विषय बन गया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एस्ट्रोनॉमर एक ऐसी कंपनी है जो संगठनों को बड़े पैमाने पर डेटा पाइपलाइन बनाने, चलाने और निगरानी करने में सक्षम बनाने के लिए क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म बनाती है. इसका प्रमुख उत्पाद एस्ट्रो, एक क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म है.

टेलीचक्कर पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, दोनों शादीशुदा हैं और उनका अफेयर चल रहा है, इसलिए उन्हें इसका हक है कि उनका पर्दाफाश हो गया और अब यह पूरे नेट पर है. वहीं कुछ यूजर्स ने फनी इमोजी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

गौरतलब है कि रॉकबैंड कोल्डप्ले में क्रिस मार्टिन, गाय बैरीमैन, जॉनी बकलैंड और विल चैंपियन हैं. वहीं कॉन्सर्ट के दौरान जैसे ही कैमरा भीड़ पर घूमा, मार्टिन ने दोनों की ओर देखते हैं और चिल्लाते हुए कहते हैं, “अरे, इन दोनों को देखो! अरे क्या?” वहीं कैमरे पर आते ही दोनों शख्स अपना चेहरा छिपाने लगते हैं. इस रिएक्शन को देख मार्टिन ने चुटकी लेते हुए कहते हैं, “या तो उनका अफेयर चल रहा है या फिर वे बहुत शर्मीले हैं.” जिससे भीड़ हंसती हुई नजर आती है.

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES