प्रयास संस्था ने मनाया स्नेह मिलन समारोह
कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने की प्रयास टीम के कार्यों की सराहना
महुवा (हर्ष अवस्थी) 15 जनवरी
महुवा उपखंड मुख्यालय के जयपुर रोड स्थित “प्रयास एक कदम बदलाव की ओर” टीम ने नव वर्ष मिलन समारोह व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया। बता दें कि प्रयास टीम शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इनके द्वारा महुवा मंडावर में निशुल्क लाइब्रेरी के साथ वाचनालय संचालित किए जा रहे हैं जिनमे सैकड़ों छात्र छात्राओं को निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना ने अपने वक्तव्य में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की आपको हर परिस्थिति में अधिक से अधिक पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे आप अपना अपने गांव का अपने माता-पिता का अपने परिवार का नाम रोशन कर ऊंचाई को छू सके।
इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने प्रयास टीम को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
प्रयास एक कदम बदलाव की ओर संस्था के राजन मीणा ने बताया कि मुख्यालय में महुवा पर नव वर्ष में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रयास सोसायटी निशुल्क शिक्षा के लिए समर्पित एक संस्था है जिसे विभिन्न लोगों द्वारा अपने निजी खर्चे पर मिलकर चलाया जा रहा है। संस्था द्वारा महवा व मंडावर कस्बे में तीन लाइब्रेरिया निशुल्क संचालित की जा रही है जिससे सैकड़ो बच्चो को लाभ मिल रहा है। संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में समाज व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें अनेक व्यक्तियों और संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा व महुआ विधायक माननीय राजेंद्र मीणा ने शिरकत की और संस्था के लिए विभिन्न घोषणाएं की।
समस्त उपस्थित लोगों ने नव वर्ष में संस्था को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रण किया। और जल्द ही नए स्थानो पर लाइब्रेरी खोलने का प्राण भी लिया। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ श्यामसुंदर ने अपने उद्घोदन में कहा की छात्रों को बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए एवम् उसे प्राप्त करने हेतु अपनी पूरी ताकत लगा कर प्रयास करने चाहिए।
कार्यक्रम में महवा विधायक राजेन्द्र प्रधान, गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौपुत्र अवधेश अवस्थी, प्रिंसिपल सीमा, प्रयास टीम से जुड़े पूर्व उप प्रधान मिश्री देवी, ओमप्रकाश मीणा, राजन मीना, दिनेश चंद सैनी, मानसिंह नौरंगपुरा, पीएल मरमट, बीएस बावडीखेडा, राकेश रायपुर, हेमेन्द्र, आबिद कुरैशी, करण केसरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।