Homeभरतपुरस्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

affection meeting program

डालूराम बेनीवाल

चोहटन

स्मार्ट हलचल/स्थानीय उपखण्ड चौहटन में बलदेवराम मिर्धा किसान छात्रावास के पूर्व विद्यार्थी परिषद्‌का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि हुकमाराम सऊ ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है जो हमे संस्कारवान बनाती है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्रावास कार्यकारिणी के अध्यक्ष जगराम गोदारा ने पूर्व विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए छात्रावास की स्थापना से लेकर आज तक के छात्रावास वार्डनों का बहुमान किया । पूर्व छात्र एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हीराराम भाम्भू ने संस्थान के पुस्तकालय हेतू 80 पुस्तके प्रतियोगी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण पुस्तके भेट की। कार्यक्रम को रुपाराम प्रधान चौहटन , खुमाराम प्रधानाचार्य जूझाराम सऊ प्रधानाचार्य रूपसिंह जाखड ACBO पेमाराम भादू किशनाराम धतरावाल,हनुमानराम गोदारा बाबूलाल हुड्डा, तिलोकाराम सियाग, रेखाराम गोदारा रेऊराम डऊडिया, विशनाराम भादू, चेलाराम गुरलिया, रिडमल राम सियाग, बालिका छात्रावास वार्डन नवली चौधरी सहित साजनराम हुड्डा कई पूर्व व वर्तमान विद्यार्थियों को सम्बोधित किया एवं अपने अनुभव साझा किया। सोसल मीडिया प्लेट फार्म पर योजना बनाकर कार्यक्रम को रूप रेखा दी। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग एकत्रित हुए उनमें प्रशासनिक अधिकारी से लेकर किसान तक के सभी युवाओं ने भाग लिया मदरूपा राम छात्रावास अधीक्षक ने आभार प्रकट किया, मंच संचालन नागजीराम खोथ व धर्माराम सेंवर ने किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES