भीलवाड़ा । अधिवक्ता स्नेह परिवार द्वारा अधिवक्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया|
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद सचिव पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ व शिव परिवार के पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की| इसके पश्चात बार कॉउन्सिल ऑफ़ राजस्थान मे अनुशासन समिति मे मनोनीत एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राणावत, महासचिव पंकज दाधीच, रेवेन्यू महासचिव मनोहरलाल बुनकर, कोषाध्यक्ष रवि गोरानी, सहसचिव आदित्य सिंह चौहान, पुस्तकालय सचिव प्रताप तेली व राष्ट्रीय अधिवक्ता संयुक्त मंच मे नव मनोनीत महिला प्रदेश सचिव सरिता स्वर्णकार, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बालूलाल उपाध्याय व उपभोक्ता कल्याण समिति प्रदेश महामंत्री जितेंद्र मारु, भाजपा सुभाध मण्डल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह शेखावत का स्नेह अधिवक्ता परिवार के अनिल कुमार पारीक, सूर्यप्रकाश सरगरा, पीरू सिंह गौड़, नवनीत कुमावत, राजकुमार सोनी, दीपक खूबवानी, सुरेश बिरला, शिप्रा दवे, संध्या जी, राजेश्वरी शर्मा, कृष्णा राव,ममता लक्ष्कार, अनीता व्यास, पल्लवी गुप्ता, आरती कुमावत, पल्लवी काबरा, विनोद राव, भेरू लाल, नौरतमल बुरड द्वारा माला, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया|
उपभोक्ता कल्याण समिति प्रदेश कार्यालय प्रभारी अनिल कुमार पारीक एवं प्रदेश कार्यालय सचिव सूर्य प्रकाश जी सरगरा, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला सचिव पीरू सिंह गौड़ का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओ की विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई और विजयी अधिवक्ताओ को पुरस्कृत किया गया| साथ ही कानूनी जानकारिया भी शेयर की गई| आयोजन के पश्चात सामूहिक भोजन का सभी अधिवक्ताओ ने आनंद लिया|













