बीगोद@स्मार्ट हलचल|स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देश की आजादी के 79 वर्ष बाद बच्चों के डॉक्टर की तैनाती हुई। स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों के डॉक्टर ने रूप में डॉक्टर राजेंद्र सोमानी को लगाया गया। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक, नर्सिंगकर्मियों के साथ चिकित्सा साम्रगी भी उपलब्ध करवाई जा रही है। कस्बे के नए भवन में चिकित्सा सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है। स्थानीय निवासी मुकेश व्यास, रमन खटीक, असलम शाह सहित अन्य लोगों ने बताया कि बच्चों के ईलाज के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दर्जनों गांव जुड़े है। बच्चों के डॉक्टर की तैनाती होने से जिला मुख्यालय की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।


