अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर- स्मार्ट हलचल/प्रदेश भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने प्रदेश की भजनलाल सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ एकीकृत के बैनर तले 8 जनवरी से महिला एवं बाल विकास निदेशालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रकला कंवर ने बताया कि सरकार ने चुनावी वादों को अभी तक पूरा नहीं किया। जिसकी वजह से कार्मिकों में आक्रोश व्याप्त है। चंद्रकला कंवर ने बताया कि कार्मिकों की मुख्य मांगे जिनमें कार्मिकों को चुनावी वादे अनुसार नियमित करने,रिटायरमेंट पर एक मुश्त राशि देने, आंगनबाडियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ही लगाने, सुपरवाइजर के पदों में 100 प्रतिशत भर्ती कार्यकर्ता व सहायिका में से लेने,किसी भी कार्यकर्ता व सहायिका की दुर्घटनावश मौत होने पर एक मुश्त दुर्घटना बीमा का लाभ देने,मानदेय की राशि एक मुश्त देने,आंगनवाड़ी में भी बच्चों का कार्मिकों की अवकाश गवर्नमेंट अवकाश की तरह देने सहित अन्य मांगे शामिल है। उन्होंने कहा कि जब तक कार्यकर्ताओं की मांगे नहीं मानी जाएगी वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगी।