– पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो वाहनों को किया जप्त – 128050 रूपए की नकद राशि जप्त,
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/मालपुरा।स्मार्ट हलचल/जिले के मालपुरा पुलिस वृत क्षेत्र के डिग्गी थाना पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा आशीष प्रजापत के नेतृत्व में गठित सर्किल जाप्ता व डीएसटी की संयुक्त टीम द्वारा जुए के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से 128050 रूपये की नगद जुआ राशि के साथ दो चौपहिया वाहनों को भी जप्त किया गया है।
डिग्गी थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी उप निरीक्षक द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि विकास सांगवान (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशानुसार एवं मोटाराम बेनीवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निकटतम सुपरविजन में आशीष प्रजापत पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा के नेतृत्व में राधेश्याम चौधरी उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मोर मय टीम नारायण लाल हैड कांस्टेबल 88 डीएसटी इंचार्ज सर्किल मालपुरा मय टीम व ओमप्रकाश हैड कांस्टेबल 105 पुलिस थाना डिग्गी मय जाप्ता की संयुक्त टीमों द्वारा ग्राम आमली पुरोहितान थाना डिग्गी में संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर बालाजी मंदिर के पास तन आमला पुरोहितान के सार्वजनिक स्थान पर रूपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाए जाने पर 16 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से जुआ राशि 128050 रूपए समेत दो चौपाहियां वाहनों में एक बोलेरो व एक स्विफ्ट कार को भी जप्त करने की कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार शुदा 16 आरोपियों में आठ आरोपी टोंक जिले तथा आठ आरोपी जयपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार 16 आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना डिग्गी पर अंतर्गत अपराध धारा 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा आशीष प्रजापत ने बताया कि सर्किल क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, अपराधों पर लगाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु नियमित रूप से अभियान जारी है।