Homeराज्यउत्तर प्रदेशभुगतान बगैर ग्रामीणों की करोड़ों की जमीन हड़पने के खिलाफ मैदान में...

भुगतान बगैर ग्रामीणों की करोड़ों की जमीन हड़पने के खिलाफ मैदान में आई हिंद मजदूर किसान पंचायत, सीएम योगी से कार्यवाही की मांग

– 4 करोड़ की फर्जी चेक देकर हथियाई 7 करोड़ से अधिक कीमत वाली जमीन, दाखिल खारिज भी करा दो कीमती भूखंड भी डाले बेंच,

– मामले में हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री राकेशमणि पाण्डेय ने खोला पीड़ित गांव वालों के पक्ष में मोर्चा , एफ आई आर की मांग

सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/धोखाधड़ी और जालसाजी के माध्यम से करोड़ों की कीमत वाली जमीनों को हड़पने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खास बात यह भी कि ऐसे अधिकांश मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी अहम भूमिका होती है। ऐसे मामले में वह शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति का साथ देने के बजाय पैसे और ऊंची पहुंच से संपन्न उन दबंगों का साथ देते हैं ,जो धोखाधड़ी और जालसाजी से करोड़ों की जमीन हड़पने में सफल रहते हैं। इस तरह के अधिकांश मामलों में वास्तविक भूमि मालिक पीड़ित व्यक्ति अधिकारियों के चक्कर लगाता ही रह जाता है और इसी बीच गैर कानूनी तरीके और धोखाधड़ी से जमीन हड़पने वाले लोग उसे बेचकर करोड़ों के बारे में भी करने में सफल हो जाते हैं।
चर्चा का विषय बना जमीन के लिए धोखाधड़ी और जालसाजी का एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आने के बाद हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री राकेशमणि पाण्डेय ने पीड़ित ग्रामीणों के पक्ष में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर आंदोलन की भी धमकी दी है।
हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री राकेशमणि पाण्डेय ने योगी सरकार के नाक के नीचे इन्दिरानगर, लखनऊ में दबंग द्वारा फर्जी व जाली चेको के माध्यम से 7 करोड़ की जमीन 4 करोड़ में लिखाते हुए रजिस्ट्री करा कर उसे बेचने और दाखिल खारिज कराने के प्रयास की घोर निन्दा और एफ आई आर दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए बताया कि अवघराम, संतोष, अरुण चौहान एवं अरविन्द पुत्रगण स्व० रामचरन, निवासी निजामुद्दीनपुर, फरीदीनगर, सीमैप, लखनऊ ने पूर्वजों की जमीन भूमि खाता सं- 00056, खसरा सं 84, कुल रक्बा 0.9540 हे० में से रक्बा 0.80725 हे० यानि 8072.5 वर्गमीटर, स्थित निजामुद्दीनपुर, इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड, लखनऊ चार करोड़ रुपये में पोस्ट डेटेड चेक के माध्यम से भुगतान प्राप्त करके (क्रेता) प्रदीप कुमार सिंह पुत्र श्री दल बहादुर सिंह, निवासी-221 क/1, ग्राम व पोस्ट-थौरी, मुसाफिरखाना, जिला अमेठी को विक्रय किया था, जिसे 30.10.2024 को उप-निबन्धक, सदर तृतीय, लखनऊ द्वारा रजिस्ट्रीकृत भी कर दिया गया है।
गरीब मजदूरों के हित में न्याय के लिए सफल संघर्ष में लगातार लगे रहने वाले हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री राकेशमणि पाण्डेय ने बताया कि इन बेचने वालों को उक्त भुगतान प्रदीप कुमार सिंह द्वारा पोस्ट डेटेड चेक के माध्यम से चार-चार के क्रम में अलग अलग दिनांक में दिए गए थे, जिन्हें इन मजदूरों ने जब अपने बैंक खाते में भुनाए जाने हेतु प्रस्तुत किये गए तो उक्त समस्त चेक अनाद्रित (बाउन्स) हो गए।
पीड़ित पक्ष के साथ हुई जमीन हड़पने की इस करोड़ की धोखाधड़ी के खिलाफ उन्हें न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत वरिष्ठ मजदूर नेता राकेश मणि पांडे ने बताया कि रजिस्ट्री प्राप्त करने के पश्चात् श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वारा उक्त भूमि में से दो भूखण्ड दो अन्य लोगो को गैर कानूनी तरीके से बेचा भी जा चुका है।
हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री राकेशमणि पाण्डेय ने बताया कि बिना भुगतान दिए प्रदीप कुमार सिंह द्वारा उक्त रजिस्ट्रीकृत भूमि को दिनांक 13.11. 2024 को तहसीलदार सदर के कार्यालय में भूमि को दाखिल खारिज किये जाने का प्रार्थना पत्र भी निर्गत कर दिया गया है। जिसके खिलाफ उसे निरस्त किये जाने हेतु ग्रामीणों द्वारा एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया है।
कई श्रमिक आंदोलनों के भी सफल अगुवाकार रहे हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री राकेशमणि पाण्डेय ने बताया कि आरोपी पक्ष की ओर से जो चेक ग्रामीणों को दिया है वो किसी मेसर्स डी बी एस धर्मकांटा फर्म के द्वारा जारी की गयी है, यह कृत्य भी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा पूर्वनियोजित षड्यंत्र के तहत किया गया है।
फिलहाल चर्चा का विषय बने जमीन से संबंधित करोड़ की धोखाधड़ी वाले इस मामले में वरिष्ठ श्रमिक नेता राकेश मणि पांडेय की अगुवाई में पीड़ित गांव वालों की ओर से चेक की प्रतियों और बैंक द्वारा द्वारा चेक वापस करने सम्बन्धी जारी मेमो की प्रतियों संलग्न करते हुए जिलाधिकारी, तहसीलदार सदर थानाध्यक्ष इन्दिरानगर और शासन के समस्त अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित करने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराकर न्याय की मांग की गई है। वहीं श्रमिक नेता राकेशमणि पाण्डेय ने गरीब मजदूरों को संरक्षण प्रदान करते हुए उन्हें न्याय दिलाने हेतु संबंधित मामले में दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही नहीं किए जाने पर हिन्द मजदूर किसान पंचायत द्वारा आंदोलन किए जाने की भी चेतावनी दी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES