ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना
टोंक । रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा (आईपीएस) के आदेशानुसार राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निर्देशन में सुरेश कुमार मेघवाल आरपीएस वृताधिकारी वृत देवली के सुपरविजन में थानाधिकारी देवली, थानाधिकारी टोडारायसिंह एवं थानाधिकारी थाना नासिरदा की संयुक्त टीमों द्वारा एक साथ बिसलपुर डेम क्षेत्र के ग्राम छातडी में विशेष अभियान चलाकर अवैध 26 नावें जप्त करने की कार्यवाही की गई हैं। तीनों थानों की संयुक्त टीमों द्वारा एक साथ बीसलपुर डेम क्षेत्र में दबिश देकर 26 अवैध नावों एवं एक बर्फ काटने की मशीन मय इंजन को जप्त किया गया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ने बताया कि आगे भी बीसलपुर डेम में अवैध रूप से चलने वाली नावों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। अवैध नावों का उपयोग करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी । इस दौरान पुलिस की गठित विशेष टीम में थाना देवली से थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा पुलिस निरीक्षक, नाहर सिंह उप निरीक्षक, बाबूलाल हैड कानिस्टेबल 219, हंसराज कांस्टेबल 799, रामेश्वर कांस्टेबल 872, श्रीमति परीक्षा महिला कांस्टेबल 76, मुकेश कांस्टेबल 850 की संयुक्त टीम शामिल रही। इस मौके पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही में कुल 26 अवैध नावें, एक बर्फ काटने की मशीन मय इंजन को धारा 38 पुलिस एक्ट में जप्त किया जाकर जांच जारी है।