कस्बे के बाजार रहे बंद, उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा को सौपा ज्ञापन
लाखेरी – स्मार्ट हलचल|कस्बे में शुक्रवार को सर्व हिन्दू समाज, हिन्दू विश्व परिषद, बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कस्बे का बाजार सुबह से ही संगठन के आव्हान पर पूर्ण रूप से बंद रहा। उपखंड कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पांडाल लगाकर धरना दिया। सच्चिदानंद महाराज के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा को कस्बे की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की। संगठन की मांग है, कि कस्बे में संचालित मुख्य मार्ग पर नोनवेज की दुकानें को हटाकर अलग जगह शिफ्ट करने, मंदिरों के समीप शराब की दुकानें, शहर में फैल रहें नशे के कारोबार को बंद करने सहित अनेक मांगो का शीघ्र समाधान करने का मुद्दा उठाया। गायों मे फैल रहें लंपी नामक रोग से ग्रसित गायों को सुरक्षित स्थान पर रखने, चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने बैठक में अनेक मुद्दो पर चर्चा की और रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा और शहर की प्रमुख मांगो का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। सच्चिदानंद महाराज एवं बंद समर्थकों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करें अन्यथा शहरवासियों को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पडेगा। कस्बे में बंद के दौरान पुलिस जाप्ता तैनात रहा और हालात पर नजर बनाए हुए था। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक लाखेरी नरेंद्र नागर, तहसीलदार राजेन्द्र मीणा, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नरेश राठौर, लाखेरी थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा, इंद्रगढ़ थानाधिकारी रामलाल मीणा सहित उपखंड क्षेत्र का पुलिस जापान मौजूद रहा।