बूंदी- स्मार्ट हलचल|आज श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह खिजूरी का बूंदी दोरा रहा । जिस की प्रेसवार्ता अमर कँवर राजपूत बालिक़ा छात्रावास में आयोजित हुई। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह खिजूरी ने सामान्य जाती के आरक्षण EWS के केन्द्र सरकार दुवारा सरलीकरण की मांग की गई ।
जहा पर EWS की आरक्षित सिमा 10% से बड़ा कर 14% की जाये जो राजस्थान की पूर्व वसुन्धरा सरकार में प्रस्तावित था। EWS के सामान्य वर्ग के आरक्षण को आनेवाले पंचायती राज चुनावों में लागू करने की माँग को ज़ोर शोर से उठाया गया जिस से सभी प्रकार के जातीवर्ग व आर्थिक पिछड़े वर्ग को समान अधिकार मिल सके ।
हालही में प्रकाशित NCERT कक्षा 8वी के सामाजिक विज्ञान कि पाठ्यपुस्तक में प्रदर्शित मानचित्र में बूंदी ,कोटा, मारवाड़ ,मेवाड़ सहित संपूर्ण राजस्थान को मराठा साम्राज्य के अधीन दर्शाया जाता है । इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की यह प्रस्तुति ऐतिहासिक तथ्यों से मेल नहीं खाती और राजस्थान की गौरवपूर्ण परंपरा से विपरीत है । 18वी शताब्दी में राजस्थान की सभी रियासतें अपनी स्वतंत्र पहचान रखने के लिए जानी जाती थी । राजस्थान में मराठा शासक के तोर पर नहीं बल्कि लुटेरो के तोर पर आये और अनेक जगह पर पराजित भी हुए थे । जिस का उदाहरण तुंगा का युद्ध है ।
NCERT के इस कृत्य से श्री राजपूत करणी सेना नाराज़ हे और इसे जल्द से जल्द हटा कर राजस्थान का सही इतिहास पाठ्यपुस्तक में जोड़ने की बातकही ।
वही सभा को संबोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह कापरेन ने चेतावनी देतेहुए कहा कि यदि इसे जल्द से जल्द सही नहीं किया गया तो श्री राजपूत करणी सेना बूंदी में इस का कड़ा विरोध करेगी और राजस्थान के इतिहास के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी ।
साथ ही सेना की कार्यकारिणी को आगे बढ़ाते हुए ज़िला मीडिया प्रभारी पद पर सुरेन्द्र सिंह सोलंकी को नियुक्त किया गया ।
इस समय जिलाउपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नारायणपुर महासचिव केशांक सिंह ,
शहर अध्यक्ष बुधराज सिंह ,महासचिव कुशल सिंह , हिम्मत सिंह तिजारा , पवन सिंह
दिलीप सिंह , मानवेन्द्र सिंह ,
आदी उपस्थित रहे ।