(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ‘मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान’ के तहत पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा हरपालू, हमीरवास और चाँदगोठी गांवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया। इन सभाओं में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं के उत्साह ने आगामी पंचायत चुनावों के लिए बड़े उलटफेर के संकेत दे दिए हैं।
गरीब के रोजगार पर प्रहार का आरोप
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए डॉ. कृष्णा पूनिया ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित की योजनाओं का नाम बदलकर उन्हें धीरे-धीरे बंद करने की साजिश रच रही है। डॉ. पूनिया ने तकनीकी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि मनरेगा में पहले राज्य सरकार को केवल 10 प्रतिशत राशि देनी होती थी, लेकिन अब नए प्रावधानों के तहत इसे बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे राज्य सरकारों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और अंततः ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का रोजगार छिन जाएगा।
दो साल से विकास ठप, बुनियादी ढांचा बदहाल
पूर्व विधायक ने स्थानीय मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजगढ़ में पिछले दो वर्षों में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत जनहित के कार्य भी राजनीतिक द्वेष के चलते अधूरे छोड़ दिए गए हैं। वर्तमान में राजगढ़ की जनता बिजली, पानी और बदहाल चिकित्सा व्यवस्था से त्रस्त है।
परिसीमन से जनता में आक्रोश
इस दौरान देहात ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पूनिया ने पंचायत परिसीमन के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने परिसीमन के नाम पर वार्डों को इस तरह जोड़ा है जिससे जनता की सुविधा के बजाय उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता आगामी चुनावों में भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी।
कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मानसिंह रेबारी, जिला परिषद प्रत्याशी रहे संजीव पूनिया डिंगली, मंडल अध्यक्ष प्रेम पूनिया, अमरसिंह सांगवान, सरपंच नरेश बालान रामपुरा, मंडल अध्यक्ष सोमबीर पूनिया, श्रीपाल डारा, मेवासिंह पूनिया, सजन पूनिया चांदगोठी, पुष्पा सिंघल, सजन भाकर, जसपाल, राजपाल पूनिया, अजीत श्योरण, राजवीर शर्मा, जितेन्द्र सहित ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













