नितिन डांगी
ब्यावर /स्मार्ट हलचल/स्थानीय शिव मंदिर , कॉलेज रोड न्यू नेहरू नगर के प्रांगण में सर्व वाल्मीकि समाज ब्यावर की अत्यावश्यक बैठक आहुत की गई। जिसमें विगत 01 अगस्त को पंजाब सरकार बनाम दविंदर सिंह के मामले में आरक्षण में आरक्षण तथा उप वर्गीकरण की आवश्यकता पर सकारात्मक बल दिया गया, इसी में अनुसूचित जाति एवं जनजाति में क्रीमीलेयर की बात स्वीकार की गई।इस निर्णय की भावना के अनुरूप अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण से वंचित वर्ग को भी अब लाभ पहुंचने की उम्मीद जगी है, आरक्षण की मूल भावना के अनुसार कमज़ोर और मुख्य धारा से वंचित जातियों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए, क्योंकि बहुत सी जातियों को अब तक जातीय हिंसा एवं दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक संरचना में सबसे निचले पायदान पर खड़ी जातियों को अपने ही वर्ग की जातियों से छुआछूत और असमानता का सामना करना पड़ता है।सुप्रीम कोर्ट के फैसले से वंचितों में न्याय की आस उत्पन्न हुई है।वाल्मीकि समाज ब्यावर के शिव मंदिर में कल एक बैठक इसी निर्णय के स्वागत में हुई। इस बैठक में वाल्मीकि समाज ज़िला ब्यावर ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत कर आभार जताने के लिए 20 अगस्त को शाम को शहर में आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाने एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन देकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय, माननीय प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री राजस्थान का आभार प्रकट करेगा। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 21 अगस्त को जिन संगठनो ने देश बंद का आह्वान कर वंचितों के हितो पर कुठाराघात करने का काम कर रहे है, वाल्मीकि समाज और अन्य वंचित वर्ग के लोग बंद का विरोध करते है, साथ ही आरक्षण के लाभ से वंचित तबका बंद से स्वयं को पूर्णतया अलग रखेगा।ब्यावर ज़िला व्यापारियों और दुकानदारों से भी अपने प्रतिष्ठान खुले रखने की अपील करेगा।
इस बैठक में पूर्व सभापति गोविन्द पंडित, चेतन गोयर, जीवराज जावा, मुकेश गोयर, प्रभाकर भारती, प्रो. हरीश गुजराती, किशन चावरिया, मुकेश लक्खन, विश्वास गुजराती, विनोद छपरीबंद, विनय सांगेला, गोविन्द घावरी, विशाल सांगेला, डॉ. अभिषेक गुजराती, अरुण लक्खन, नारायण अटवाल, ब्रज राज डुलगच, अशोक पंडित, संजय कंडारा, मुकेश डुलगच, डॉ. धर्मदास अटवाल ने वंचितों को मिलने वाले लाभ एवं न्यायालय के निर्णय-प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किए।वाल्मीकि समाज के आरएएस व एडीएम विनोद मल्होत्रा ने समाज की बैठक को ऑनलाइन प्लेटफार्म से सम्बोधित कर अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में युथ फॉर अम्बेडकर की टीम को स्लोगन व प्रिंट सम्बंधित कार्य सौपे गये, यूथ फॉर अम्बेडकर के अध्यक्ष संजय कंडारा व विश्वास गुजराती को प्रिंट मीडिया सम्बंधित समिति का संयोजक बनाया गया, प्रो. हरीश गुजराती को ज्ञापन समिति के संयोजक का दायित्व दिया गया। बैठक निर्णय लिपिबद्ध कार्य विनय सांगेला ने किया।बैठक का संचालन गोपाल गोयर ने किया।