– सरकार से अनुमति के बाद शुरू चिट फंड कंपनी जैन संस फ्रेटरनिटी फंड प्राइवेट लिमिटेड बगैर कुछ गिरवी रखे, बैंकों से कम ब्याज दर पर 7 दिन के अंदर देगा लोन
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/अब किसी भी व्यापारी उद्यमी को अपनी जरूरत हेतु लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने होंगे। उन्हें ज्यादा ब्याज नहीं देना होगा और लोन के लिए कोई प्रॉपर्टी भी गिरवी नहीं रखनी होगी और ना ही बैंकों के किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ेगा ,क्योंकि अब ऐसी व्यवस्था कर दी गई है जिससे कोई भी व्यापारी उद्यमी ट्रांसपोर्टर आदि बिना कोई प्रॉपर्टी गिरवी रखे और सरकारी बैंकों से बहुत कम ब्याज दर पर 7 दिन के अंदर अपनी इच्छा अनुसार लोन ले सकेगा। साथ ही जिस तरह की व्यवस्था की गई है, उसके मुताबिक सदस्यों का न केवल अधिकाधिक लाभ होगा बल्कि लिए गए कर्ज की अदायगी भी आसानी से की जा सकेगी।
उद्यमी ,व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर आदि के व्यावसायिक हित में यह महत्वपूर्ण जानकारी
संयोजक,संचालक और डायरेक्टर उद्यमी प्रवीण कुमार जैन की अगुवाई वाली यूपी सरकार की अनुमति प्राप्त चिट फंड संस्था जैन संस फ्रेटरनिटी फंड प्राइवेट लिमिटेड के सह निदेशक मनीष जैन ,रजत और सम्यक जैन ने दी।
इस संस्था के गठन के उद्देश्य से अवगत कराने के लिए एक होटल में आयोजित बैठक में मोदी सरकार के नारे सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास के अनुरूप बैंकों से लोन लेने में आने वाली तरह-तरह की अड़चनों और उत्पीड़न से उद्यमी व्यापारियों को मुक्ति दिलाने के संकल्प के साथ जैन संस फ्रेटरनिटी फंड प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना करने वाले सुप्रसिद्ध उद्यमी व्यवसाई प्रवीण जैन ने खुद का कमीशन बहुत कम और सदस्यों का अधिक होने की जानकारी देते हुए बताया कि जैन संस फ्रेटरनिटी फंड प्राइवेट लिमिटेड से पैसा चिट उठने के 7 दिवस के अन्दर पहुंचाया जायेगा।
इस बैठक में अनेक उद्यमी व्यापारियों के सवालों का जवाब देते हुए जैन संस फ्रेटरनिटी फंड प्राइवेट लिमिटेड के संयोजक संचालक और चेयरमैन प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि ये चिट फण्ड 50 लाख रूपये की 40 सदस्यों की 30 लाख रुपये की दो 40 महीने की, 20 लाख की दो 30 महीने की, 10 लाख की एक 20 महीने की और 7.5 लाख की दो 20 महीने की होंगी और यदि कोई आप उत्तर प्रदेश के बाहर का सदस्य हैं तो भी चिट चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।
सभी चिटों में सदस्य बनने वाले को दूसरी किस्त पर ही एक करोड़ से ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराए जाने का भी भरोसा देते हुए संयोजक संचालक उद्यमी प्रवीण जैन ने कंपनी के उद्देश्य के प्रति सदस्यों का सदैव विश्वास बरकरार रखने के बारे में यह भी बताया कि सदस्यों से संबंधित धनराशि का एफ डी आर बनाकर रजिस्ट्रार के यहां तत्काल जमा भी किया जाता है।
लोन देने के मामले में अड़चनों -और तरह तरह के उत्पीड़न का पर्याय बन चुकीं बैंक के सहयोग के बगैर व्यवसाय में पैसों की आने वाली दिक्कतों को दूर करने के इरादे से बुलाई गई इस महत्वपूर्ण मीटिंग में जैन संस फ्रेटरनिटी फंड प्राइवेट लिमिटेड के संयोजक संचालक और चेयर मैन प्रवीण कुमार जैन ने
किस तरह से लोन लिया जाएगा ? किस तरह से उसका किस्तों के रूप में भुगतान किया जाएगा ? अगर किसी भी सदस्य को नुकसान होता है तो रजिस्ट्रार द्वारा किस तरह से उसकी भरपाई की जाएगी और अगर एक ही समय पर कई लोग लोन लेना चाहते हैं तो प्राथमिकता किसे दी जाएगी आदि सवालों के संतोषजनक जवाब भी उद्यमी व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को दिए। इस दौरान उद्यमी व्यापारियों की हित में जैन संस फ्रेटरनिटी फंड प्राइवेट लिमिटेड के स्पष्ट उद्देश्य का सहमति पूर्ण भरपूर समर्थन दीप जलाकर इस भव्य आयोजन का उद्घाटन करने वाले यूपी एमटीए के संरक्षक वरिष्ठतम उद्यमी व्यापारी नेता समाजसेवी गुलशन गांधी और यूपी एम टी ए अध्यक्ष अजय कपूर आदि ने भी किया।
स्वादिष्ट रात्रि भोज के साथ समाप्त हुई व्यवसाय में आर्थिक समस्या के निदान के संकल्प को लेकर आयोजित की गई इस महत्वपूर्ण मीटिंग में चर्चित उद्यमी और प्रमुख समाज सेवियों में से एक सोम गुप्ता, युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम शुक्ला, ट्रांसपोर्टर नेता लवी गांधी, गोल्डी गांधी, आशु गांधी ,श्याम गर्ग, राजेन्द्र छावड़ा ,राकेश कपूर ,रामू शुक्ला, अरुण वाधवा, अनिल मखीजा, गगन कालरा, आदित्य तिवारी, सुरेंद्र छाबड़ा ,वरिष्ठ व्यापारी नेता कपिल सभरवाल, संजय टंडन और भाजपा नेता अमरजीत सिंह पम्मी समेत बड़ी संख्या में उद्यमी, व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर आदि मौजूद रहे।