मेड़तारोड उप डाकपाल के विरुद्ध दो माह बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं,
निलंबन के बाद लापता हुआ उप डाकपाल।
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड मेड़ता रोड पोस्टऑफिस में उप डाकपाल के द्वारा करीब 60 लाख रुपए से अधिक का घोटाला करने के मामले में दो माह में भी अब तक जांच पूरी नहीं हुई है। निलंबित करने के बाद से ही उपडाकपाल मेहरूदीन डाक विभाग से लापता है। घोटाला उजागर होने के दो माह बाद भी उपडाकपाल के विरूद्ध अब तक विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है। तथा 22 उपभोक्ता प्रतिदिन अपनी अपनी राशि के लिए डाकघर के चक्कर लगा रहे है।नागौर जिले के मेड़ता रोड पोस्टऑफिस में उपडाकपाल
मेहरूदीन के द्वारा 22 उपभोक्ताओं के बचत खातों से करीब 60 लाख रुपए निकाल कर गबन मामले में दो माह बाद भी अन्य उपभोक्ताओं के खातों की जांच जारी है। अब तक जांच पूरी नहीं हुई है। तो दूसरी ओर मामला उजागर होने से पूर्व ही मेहरूदीन व मुरादखां को एपीओ कर दिया गया था। उसके बाद उपडाकपाल मेहरूदीन को विभाग ने एक माह बाद गुपचुप तरिके से निलंबित कर दिया गया। उपडाकपाल मेहरूदीन निलंबित के बाद से ही लापता चल रहा है। विभाग को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां है। डाक विभाग के करीब दस कर्मचारी मेड़ता रोड में करीब 15 हजार से अधिक खातों की जांच कर रहे है।