Homeभीलवाड़ानियम विरुद्ध संयुक्त निदेशक पद पर RAS अधिकारी लगाने का विरोध,नियुक्ति रद्द...

नियम विरुद्ध संयुक्त निदेशक पद पर RAS अधिकारी लगाने का विरोध,नियुक्ति रद्द करने की मांग।

किशन वैष्णव

स्मार्ट हलचल,शाहपुरा|अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में स्थानीय इकाई प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में नियम विरुद्ध संयुक्त निदेशक पद पर आरएएस अधिकारी लगाने का विरोध करते हुए संकाय सदस्यों ने तुरन्त प्रभाव से आरएएस की नियुक्ति रद्द करने की मांग की।काॅलेज शिक्षा नियुक्ति के सम्बन्ध में 31 जनवरी 2018 को प्रसारित गजट अधिसूचना में संयुक्त निदेशक काॅलेज शिक्षा के पद पर केवल प्राचार्य की नियुक्ति का स्पष्ट प्रावधान है इसके विपरीत राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की नियुक्ति कर गजट अधिसूचना का खुला उल्लंघन किया है।

एबीआरएसएम के तत्वावधान में समस्त संकाय सदस्य प्राचार्य रामावतार मीना,मूलचन्द खटीक, डाॅ.अनिल कुमार श्रोत्रिय,सत्यजीत जेटली, डाॅ. ऋचा अंगिरा,धर्मनारायण वैष्णव, डाॅ.रंजीत जगरिया,डाॅ. हंसराज सोनी, दिग्विजय सिंह, प्रियंका ढाका,शंकर लाल चैधरी, विवेक भारद्वाज,अतुल कुमार जोशी, नेहा जैन आदि उपस्थित संकाय सदस्यों ने राज्य सरकार के इस कदम को उच्च शिक्षा की अकादमिक स्वायतता का हनन बताया तथा इस अपमानजनक अवैधानिक एवं अनुचित विसंगति से उच्च शिक्षा में सेवारत अनुभवि शिक्षकों का मनोबल व कार्यक्षमता प्रभावित कर शैक्षणिक पर्यावरण दुष्प्रभावित करने के कृत्य की भ्रत्सना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -