ग्रामीण जन हुए लामबंद,
वन बागरिया जाति के आतंक के खिलाफ उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
एजाज़ अहमद उस्मानी
मेड़ता रोड/स्मार्ट हलचल/रिया बड़ी कस्बे की राजस्व सीमा में दासावास रोड से रोहिसा कच्चा मार्ग पर वन विभाग की भूमि परअवैध रूप से कब्जा कर वन बागरिया जाति के लोग अवैध ढाणी बसाकर निवास कर रहे हैं।उक्त सभी लोग जिनमें उनकी औरतों और बच्चे भी शामिल है सभी मिलकर गैर कानूनी कामों में संलिप्त है पिछले कॉपी समय से रिया बड़ी ग्राम वासियों एवं बाहर से आने जाने वाले राहगीरों में इन लोगों का बहुत बड़ा आतंक व्याप्त हैं। यह लोग आए दिन चोरी चकारी मारपीट वे लूटपाट करते हैं, तथा स्थानीय लोगों के मवेशियों भेड़ बकरियो को मार रहे हैं,और तो और मोर आदि पक्षियों एवं वन्यजीवों को मार देते हैं। उक्त ढाणी में रहने वाले लोगों के पास अवैध हथियार भी रखते हैं।तथा पूरे क्षेत्र में यह लोग आतंक का पर्याय बने हुए हैं। इस जाति के लोगों के पास से पूर्व में भी कहीं बार चोरी का मामला बरामद हो चुका है, परंतु फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्राम वासियों द्वारा पूर्व में भी कहीं बार इस बारे में पुलिस प्रशासन को अवगत भी करवाया जा चुका है। इस दौरान पुलिस चौकी प्रांगण में सीएलजी बैठकों में भी इस बात को बार-बार दोहराया गया,मगर जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जिससे ग्रामवासियों में भारी रोष व्याप्त है गौरतलब की इस दौरान रिया बड़ी के समस्त ग्राम वासियों ने उपखंड अधिकारी के समक्ष उचित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु उक्त ज्ञापन देखकर अवगत करवाया गया। और ग्राम वासियों ने कहां की इन वन बागरिया जाति के लोगों पर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज होना बताया,अतः उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार के एम ने उक्त विषय को गंभीरता एवं प्राथमिकता से लेते हुए तुरंत ठोस एवं प्रभावी कानूनी कार्यवाही करवाने को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया।