अजीज भाटी
रोपा । पारोली कस्बे सहीत क्षेत्र में आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्ण व सौहार्द भाव से मनाने को लेकर पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा कि अध्यक्षता में पारोली थाना परिसर में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। गुरुवार शाम को आगामी त्यौहार होली, शीतला सप्तमी, ईद सहित, आदि त्योहारों को लेकर सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र आदि से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। वही आगामी त्यौहार भाईचारे से मिलजुल कर मनाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । वहीं शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी। कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, त्योहारों के दौरान कोई भी शरारती तत्व अगर गलती करता है तो उसकी सूचना थाने में दें उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । जिसमें पारोली भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, किशन सिंह, किशोर शर्मा, सोनू पाराशर,दुर्गेश गुगलिया, गोपाल सिंह कोटाज सरपंच, सत्यनारायण लड्ढा,जाकिर लोहार, ईश्वर लाल, हाजी मजीद लोहार, उमर लोहार, शराफत,सरला शर्मा, राम भरोसी मीणा,सीमा वैष्णव,सहित पुलिस थाने का स्टाफ मौजूद था।