जे पी शर्मा
बनेड़ा – थाना क्षेत्र संग्रामपुरा गांव के लोगों ने गुरुवार को पुलिस थाने पहुंच कर गांव में आंगनबाड़ी पर कार्य करने वाली सहायिका सहित तीन जनों पर गांव की एक अनपढ़ महिला को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर दस्तावेज लेकर के उक्त महिला को उदयपुर ले जाकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा देने के मामले में विगत दिनों गांव से महिला को गिरफ्तार कर के गई थी इस मामले में आंगनबाड़ी सहायिका उसके पति एवं एक अन्य जने के खिलाफ थाने में मामला धोखाधड़ी की महिला के पुत्र ने थाने में दर्ज कराया है । प्रार्थी सुरेश पुत्र सीताराम शर्मा निवासी संग्रामपुरा ने गुरुवार को थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरी माता भुला देवी पत्नी सीताराम शर्मा जो अनपढ़ हैं जिसको लिखना पढ़ना नहीं आता है जिसने वर्ष 2017 में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के अन्तर्गत हस्ताक्षर करना सिखा था आज से करीब 9 वर्ष पहले मेरे गांव संग्रामपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका गायत्री देवी शर्मा कार्यरत हैं जो उसके घर आए तथा मेरी माता को आंगनबाड़ी की योजना व गरीब कल्याण योजना में आवेदन करने पर योजना का फायदा दिलाने की बात बताते हुए सहायिका,उसका पति भंवर लाल शर्मा तथा सदर थाना भीलवाड़ा के गाडरी खेड़ा निवासी प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्र भाट उसकी मां को अपने साथ उदयपुर जाकर के वहां पर एक कार्यालय में टाईपसुदा स्टाम्प एवं अन्य कागजों पर अंगुठानिशानी लगवाई इसके बाद वहा पर उपस्थित एक अन्य व्यक्ति ने अगुठा निशानी पर उसकी मां का नाम लिखा तथा बाद में उसके फोटो भी खिंचे गए तथा बाद में शाम को आरोपी उसकी मां को लेकर के वापस गांव लेकर आ गए इसके बाद प्रार्थी और उसकी मां सहायिका आदि से आंगनबाड़ी योजना का लाभ कब मिलेगा जिस पर उन्हें कहा कि तुम्हारी फाइल सरकारी दफ्तर में भेज दी है पास होते ही योजना का फायदा मिलने लगेगा कि बात कह कर के टरकाते रहे इसके बाद कई बार पुंछने पर कहा कि अभी सरकार ने स्कीम बंद कर दी है योजना शुरू होगी तब तुम्हे बता देंगे
विगत दिनों उदयपुर जिले के बड़गांव की पुलिस हमारे गांव आई तथा उसकी मां को अपने साथ उदयपुर ले गई इस बारे में पुलिस से पुंछने पर बताया कि उसकी मां को उदयपुर ले जा रहे हैं जानकारी थाने आकर ले लेना इस पर उदयपुर जाकर के जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों ने उसकी मां के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए 2015 में योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उदयपुर ले जा कर के उसकी मां के स्टाम्प एवं कागजों पर अंगुठानिशानी कराकर के अन्य महिला की जमीन की अन्य व्यक्तियों के नाम कुटरचित दस्तावेजो के आधार पर रजिस्ट्री करा कर महिला के अनपढ़ होने का फायदा उठाते उसके साथ धोखाधड़ी करने का मामला थाने में दर्ज कराया है
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी हिरालाल वर्मा से मिलकर के इस धोखाधड़ी के मामले की जांच कर के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कि है जिस पर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है
थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर के जांच शुरू कि है । थाने में पहुंचने वाले ग्रामीणो में पुर्व सरपंच सुरेश शर्मा , विनोद व्यास, बल्दरखा सरपंच श्याम लाल शर्मा , दीपक, अंकित, ओमप्रकाश, विष्णु, दिनेश, राजेन्द्र , गोकुल प्रसाद, संपत व्यास , महादेव गाडरी, बालुलाल, मनोहर लाल,कालुलाल लुहार, श्याम लाल शर्मा, कल्याण, गोविंद, मुरली, गंगाराम भील, राधेश्याम, गोरी शंकर सहित अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे ।