मेला ग्राउंड सहित परिक्षेत्र और वाहन रूट सहित व्यवस्थाओं के पूर्व मौका देखा।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)आगामी फूलडोल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक में मेले के संबंध में विभिन्न बिंदुओं चर्चा हुई तथा दिशा निर्देश दिए गए जिनमें बेरीकेडिंग,यातायात, एंबुलेंस,विद्युत सप्लाई,पेयजल सुविधा एवं पार्किंग व्यवस्था इत्यादि के उचित प्रबंधन हेतु निर्णय लिए गए।बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर शेखावत एवं अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मेले के संबंध में मौका एवं रूट का भी जायजा लिया। आसींद रोड, 133 kv रोड,तहनाल रोड, मेवदा रोड़ से NH 148 D फुलिया गेट से केकड़ी चौराहा जहाजपुर रोड इत्यादि का उक्त अधिकारियों द्वारा मौका जायजा लिया।बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कानावत,नगर परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सोनी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, आयुक्त,नगर परिषद एवं थाना अधिकारी शाहपुरा उपस्थित रहे।