Homeभीलवाड़ाअगरपुरा में फ़िल्म स्टार धर्मेंद्र के उतम स्वास्थ्य के लिये महा मृत्युंजय...

अगरपुरा में फ़िल्म स्टार धर्मेंद्र के उतम स्वास्थ्य के लिये महा मृत्युंजय का जप और आहुतिया दी

उदलियास | अगरपुरा में फ़िल्म स्टार धर्मेंद्र के उतम स्वास्थ्य के लिये महा मृत्युंजय का जप और आहुतिया दी गई । जानकारी देते हुवे समाजसेवी नारायण भदाला ने बताया कि फ़िल्म स्टार धर्मेंद्र की तबियत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के केंडी ब्रीच हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया , भर्ती करवाने के बाद शोशल मीडिया पर उनके मृत्यु की ग़लत जानकारी दी गई उसके बाद उनके स्वस्थ होने की खबरे लगातार आने लगी । तब उनके उतम स्वास्थ्य के लिये भीलवाड़ा ज़िले के अगरपुरा गाँव के रोड वाले बालाजी महाराज के यहाँ महामृत्युंजय जप शुरू किया , यज्ञ में महामृत्युंजय जप की आहुतिया दी गई , नारायण भदाला ने बताया कि मृत्युंजय का जप और आहुतियां’ शब्द का उल्लेख नहीं किया गया है, बल्कि यह बताया गया है कि प्रशंसक और शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और पूजा-पाठ कर रहे हैं। फिल्म स्टार अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। नवीनतम अपडेट (12 नवंबर 2025) के अनुसार, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनके परिवार ने पुष्टि की है कि उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति की खबरों के बाद, उनके प्रशंसकों में चिंता फैल गई थी और कई लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेजीं ओर यह जप पंडित संजय दाधीच ने किया । इस मोके पर प्रकाश तेली , गोपाल लामरोड, कैलाश भदाला, किशन चौधरी , भीमराज गाडरी , सोनू भदाला ,सूखा गाडरी ,उदय गाडरी , गोकुल गाडरी , गोविंद लुहार मोजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES