Agarwal Samaj Samiti
विकास गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व लक्ष्मण गोयनका महामंत्री चुना गया
मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी/ स्मार्ट हलचल/। अग्रवाल समाज समिति की कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव गुरुवार को कटरा बाजार की अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुए। जिसमें समस्त कार्यकारिणी का निर्वरोध निर्वाचन हुआ।
अग्रवाल समाज समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश बंसल व सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक गुप्ता नें बताया कटरा बाजार की अग्रवाल धर्मशाला में द्विवार्षिक कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रकिया आयोजित की गईं। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए विकास गुप्ता,
महामंत्री के लिए लक्ष्मण गोयनका, उपाध्यक्ष के लिए उमेश चैनपुर, कोषाध्यक्ष के लिए चतुर्भुज गुप्ता,
प्रचारमंत्री के लिए बनवारी धोलेटा, सांस्कृतिक मंत्री के लिए कपूर चैनपुर, सहमंत्री के लिए ललित जैतवाल, वाचनालय मंत्री के लिए मुकेश जैतवाल, भंडारी के लिए अविनाश मित्तल और संगठन मंत्री के लिए गोपाल गर्ग नें नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी पदों पर एक – एक फॉर्म प्राप्त होने के कारण समस्त कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके बाद निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों का समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सतेंद्र खरेटा, निवर्तमान अध्यक्ष ईश्वरलाल खरेटा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय मित्तल,रामदयाल पटवारी,गिर्राज मित्तल,दिलीप गुप्ता,पीतम चैनपुर, सुरेश तिघरिया,भगवती मोहचा,महेश टोडूपूरा,अजय गुप्ता,राजकुमार मेडिकल,संतोष जिंदल, ताराचंद, त्रिलोकचंद,गिरधारी पनवेड़ा,रामचरण चुरारी,अरविंद रिठोली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।