भीलवाड़ा। अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट के चुनाव रविवार को आयोजित किए गए शहर के अग्रवाल उत्सव भवन में चुनाव हुए । भीलवाड़ा के अग्रवाल समाज के दोनों दलों ने चुनाव प्रक्रिया से चुनाव लड़ा वही समाज के कई लोगों ने चुनाव देकर समाज को आगे बढ़ाने की शपथ ली दोनों दलों के प्रत्याशियों ने कहा कि समाज में कोई भी जीते वह समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। और समाज में फैल रही कुर्तियों को मिटाने का प्रयास करेंगे। आगे जागृति प्रन्यास के प्रत्याशी हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि समाज की एकता और अखंडता के लिए हमने चुनाव प्रक्रिया से चुनाव लड़ा है यदि हम चुनाव जीतते हैं तो समाज में नया सवेरा लाने का प्रयास करेंगे। अग्र एकता मंच के प्रत्याशी पवन खेमका ने कहा कि चुनाव, चुनाव की प्रक्रिया से चल रहा है शांति चुनाव संपन्न होने के बाद हम जीत कर रहेंगे और समाज को आगे बढ़ाने का पूरा-पूरा भरसक प्रयास करेंगे । खेमका ने कहा कि हमारी टीम पूरी तरीके से समाज के साथ खड़ी रहेगी । दोनों दलों के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है ।
यह लड़ रहे हैं चुनाव
अग्र जागृति प्रन्यास में अध्यक्ष के अलावा ओर भी प्रत्याशी है जो चुनाव में उतरे हे राकेश कुमार उपाध्यक्ष पंकज गर्ग महामंत्री , विजय कुमार अग्रवाल सह मंत्री बालकिशन अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजीत कुमार जैन सह कोषाध्यक्ष के रूप में चुनाव में उतरे हैं ।
दूसरी ओर अग्र एकता मंच में अध्यक्ष पद प्रत्याशी पवन खेमका, प्रहलाद राय बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, घनश्याम मुकंद अग्रवाल उपाध्यक्ष पद मुकेश कुमार अग्रवाल महामंत्री मुकेश पाटोदिया सह मंत्री रवि कुमार कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सह कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं ।