धौलपुर। स्मार्ट हलचल|अग्रवाल समाज शहर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मगलवार शाम संपन्न हुआ। जिसमें राजकुमार मंगल (अध्यक्ष), गौरव गोयल (मंत्री), गौरव गर्ग (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रामदास गर्ग (कोषाध्यक्ष), सूरज गोयल (उपाध्यक्ष), अजय बंसल (सह मंत्री), दीपक गोयल (निरीक्षक) सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की ।
अग्रवाल समाज शहर महिला मंडल की अध्यक्ष इंदिरा जिंदल, मंत्री सुधा अग्रवाल सहित महिला पदाधिकारीयों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत सम्मान किया । साथ ही अग्रवाल समाज शहर युवा इकाई के अध्यक्ष अभिषेक सिंघल, मंत्री प्रह्लाद मंगल सहित पूरी टीम ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान किया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा माता के भक्तिगीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। साथ ही बाड़ी, बसेड़ी, तथा धौलपुर से पधारे अतिथियों ने अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया, समाज के बालक बालिकाओं ने भी अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया ।
मुख्य अतिथि की भूमिका में जिला अग्रवाल समिति के अध्यक्ष ऋषि मित्तल उपस्थित रहे। उन्होंने नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया तथा उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की अग्रवाल समाज शहर को जब भी जिला समिति की आवश्यकता हो वह हमेशा तैयार हैं ।विशिष्ट अतिथि डॉ.राम अवतार अग्रवाल ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर रहना चाहिए तथा जब भी किसी जरूरतमंद को मदद की आवश्यकता हो, हमें करनी चाहिए । उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को भव्य आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। नवीन अध्यक्ष राजकुमार मंगल ने अध्यक्ष पद पर चुने जाने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से एक दूसरे से मुलाकात करने के अवसर प्राप्त होते हैं, विचारों का आदान-प्रदान होता है, संगठन को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है तथा सभी को कार्य करने की प्रेरणा मिलती है ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा की नवीन कार्यकारिणी को जो जिम्मेदारियां मिली हैं, हम उसका निर्वहन पूरे समर्पण भाव से करेंगे ।उन्होंने कहा की नवीन कार्यकारिणी उन सभी नवाचारों के लिए कार्य करेगी जिससे हर व्यक्ति सक्षम बने, उन्नति करें, तरक्की करें, प्रगति करें और नई ऊंचाइयों को छूते हुए नए आयाम स्थापित करें ।कार्यक्रम के अंत में मंत्री गौरव गोयल ने कार्यक्रम में पधारने हेतु सभी अतिथियों तथा उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन नितिन मंगल द्वारा किया गया ।


