अतिक्रमी विरोध जताते हुए पानी की टंकी पर चढ़े
स्मार्ट हलचल,बूंदी। जिला अस्पताल के बाहर अवैध रूप से लगे हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के दौरान बुधवार शाम को भारी हंगामा हो गया। नगर परिषद की कार्रवाई को गलत बताते हुए कुछ अतिक्रमी अस्पताल परिसर में मौजूद पानी की टंकी पर चढ़ गए और नगर परिषद प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इससे पूर्व मौके पर मौजूद नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें भगाने का प्रयास भी किया। हालांकि मौके पर मौजूद अतिक्रमण दस्ते में शामिल कर्मचारियों ने आयुक्त का बचाव कर उत्पाती युवकों को मौके से भगाया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर को न्यायालय के आदेश की पालना में जिला अस्पताल के बाहर और मुख्य दोनों गेटों के पास अवैध रूप से लगे थडी, बॉडीयो और अन्य अतिक्रमियो को हटाने नगर परिषद का जप्ता पहुंचा था। कार्यवाही के दोरान अस्पताल के गेट के पास पराथे का ढाबा लगाने वाले संजय हथोड़ा नामक युवक ने कार्रवाई का विरोध किया। बाद में प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अन्य लोगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। उधर मौके पर पहुंचे कोतवाली थानाधिकारी सहदेव सिंह मीणा ने करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद पानी की टंकी पर चढ़े चारों युवकों को नीचे उतारा और कोतवाली थाना ले गए। बाद में थाना पुलिस ने सभी चारों युवाओं को शांति भंग की धाराओं में पाबंद कर छोड़ दिया।
आयुक्त बोलें न्यायालय के आदेश हैं सभी हटेंगे अवेध अतिक्रमण
नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद ही अस्पताल के दोनों मुख्य द्वारों के आसपास हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है। बुधवार को कुछ लोगों द्वारा कार्रवाई के दौरान बेवजह हंगामा कर कार्यवाही में व्यवधान पैदा किया गया है। आयुक्त ने कहा कि गुरुवार को एक बार फिर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और अस्पताल और इसके सामने वाली साइट के भी अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाएंगे। आयुक्त महावीर सिसोदिया ने यह भी बताया कि बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान व्यवधान कर हंगामा करने वाले संजय हथोड़ा सहित अन्य लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी कार्य के दौरान बेवजह व्यवधान पैदा नही कर सकेंगे।