बिजौलिया( विजयवर्गीय) : नगर स्थित विधुत विभाग के 132 केवी ग्रीड पर मंगलवार देर रात को सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली कटौती से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग की कार्यशैली एवं विधायक गोपाल खंडेलवाल का विरोध दर्ज कराते हुए नाराज़गी जताई और नारेबाजी की । इस दौरान ग्रामीण ग्रिड स्टेशन की दीवार एवं गेट फाँदकर परिसर में भी घुस गए और सहायक अभियंता एचपी गर्ग का मोबाइल छीन गाली ग़लोच कर धक्कामुक्की कर मारपीट पर उतारू हो गए । गर्ग ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन 1 घंटे तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुँचा । जिससे परिसर में मोजूद उनके परिवारजन एवं स्टाफ़ के सदस्य घबरा गए । गर्ग ने बताया कि पूर्व में भी 19 जुलाई को पुलिस को ग्रामीणों द्वारा ग्रिड में आकर किए जा रहे प्रदर्शन एवं गाली ग़लोच की सूचना दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । उच्चअधिकारियों से मामले को ज़िला कलक्टर एवं एसपी से मिल पुलिस प्रोटेक्शन की माँग की है अन्यथा डर के साए में ग्रिड संचालित कर पाना संभव नहीं है । गर्ग का कहना है कि कटौती लोकल स्तर पर नहीं होकर प्रदेश स्तर के आदेश पर जारी है लेकिन ग्रामीण आए दिन ग्रिड में घुसकर गाली गलोच एवं मारपीट पर उतारू हो रहे है । पुलिस का सहयोग भी नहीं मिल रहा है ।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि कई महीनों से विभाग द्वारा अघोषित विधुत कटौती की जा रही हैl कभी कभी गाँवों में पूरी रात बिजली नहीं आती है । गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है । विरोध के दौरान चांद जी की खेड़ी, सलावटीया, बेरिसाल, मकरेडी सहित आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे । ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने पर कार्मिकों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता है । अघोषित विधुत कटौती बंद नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगाl