किशन खटीक
रायपुर 06 मई इंडियन आर्मी में अग्निवीर स्कीम के तहत ट्रेनिंग पूरी कर लौटे जवान का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। भीलवाड़ा जिले के रायपुर तहसील के धूलखेड़ा कस्बे के युवा कृष्णपाल सिंह 8 महीने की जबलपुर में ट्रेनिंग कर गुरुवार को लौटे। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। कृष्णपाल सिंह ने बताया- ट्रेनिंग अक्टूबर 2023 से शुरु होकर अब तक चली। आगे सेना में शामिल होना है। रायपुर बस स्टैंड पर दोस्तों, परिजनों और गांव वासियों ने मल्यारपर्ण कर खुशी जाहिर की इस दौरान रायपुर गांव के किशन नाथ, विशाल वैष्णव, किशन दास वैष्णव, युवा मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम पाराशर, तेजवीर सिंह, अकरम खान, आदित्य शर्मा, पवन वैष्णव, रमेश कुमावत, राजू खटीक, लादू कुमावत,आदि ग्रामीणों ने कृष्णपाल सिंह का स्वागत किया।