Homeभीलवाड़ाआगोर सागर संकट मोचन हनुमान मंदिर जामोली दानपात्र में निकले 17384 रुपए

आगोर सागर संकट मोचन हनुमान मंदिर जामोली दानपात्र में निकले 17384 रुपए

आगोर सागर संकट मोचन हनुमान मंदिर जामोली दानपात्र में निकले 17384 रुपए

राजकुमार धाकड़ 

स्मार्ट हलचल, पंडेर| उप तहसील के जामोली मेन रोड स्थित आगोर सागर संकट मोचन हनुमान मंदिर के दानपात्र को बालाजी नवनिर्माण समिति के सदस्यों के तत्वाधान में खोला गया इसमें 17384 रुपए निकले कोषाध्यक्ष परमेश्वर सुथार ने बताया कि दानपात्र हर 6 महीने में खुलता है जिसकी राशि बालाजी नवनिर्माण समिति के द्वारा बैंक खाते में जमा होती है बालाजी के विकास कार्य में ये रुपए लगते हैं इस मौके पर सरपंच देवराज गुर्जर, अध्यक्ष शुक लाल धाकड़, सचिव धनराज धाकड़, एडवोकेट प्रवीण सुलतानिया, परमेश्वर धाकड़,राजकुमार धाकड़,शकर धाकड़,श्याम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -