30 दिवस में मांगें पुरी नही होने पर किसानों ट्रैक्टरों द्वारा करेंगे जयपुर कूच
स्मार्ट हलचल टोंक/कृषि मंडी टोंक में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन 7 वे दिन जिला प्रशासन से वार्ता का न्योता मिलने पर किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी के नेतृत्व चल रहा धरना प्रदर्शन सहमति बनने पर स्थगित हुआ।जिला कलक्टर स्तरीय वार्ता के लिए एडीएम रामरतन सोकरिया रहें मौजूद।किसान महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल में रामेश्वर प्रसाद चौधरी युवा प्रदेशाध्यक्ष किसान महापंचायत राजस्थान,जिलाध्यक्ष गोपीलाल जाट,संयोजक बद्री लाल गुर्जर,महामंत्री हरिशंकर धाकड़, उपाध्यक्ष सीताराम खादवाल,जिला प्रचार मंत्री राधेश्याम गोहरपुरा, तहसील अध्यक्ष निवाई दशरथ सिंह चौहान कोषाध्यक्ष मोहनलाल जाट वार्ता में शामिल रहे।निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी- कृषि उपज मंडी समितियों में 200-300 ग्राम अधिक वजन लेने पर रोक के आदेश जिला कलेक्टर कार्यालय से निकलेंगे 1गौ अभ्यारण्य का प्रस्ताव का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा,4262.55 मैट्रिक टन यूरिया पास मशीन में ग़लत चढ़ गया उसे शून्य करने के लिए प्रमुख शासन सचिव को प्रस्ताव भेजा जायेगा,पीपलू,निवाई तहसील में फसल खराब होने के उपरांत भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला। खराबा नहीं दिखाने वाले दोषी कार्मिकों के खिलाफ जांच कर मुआवजा के लिए रिपोर्ट भेजें,बिसलपुर बांध से किसानों को 8 टीएमसी के स्थान पर 9 टीएमसी करने का प्रस्ताव का परीक्षण कराया जायेगा उसके उपरांत प्रस्ताव भेजा जायेगा,टोंक जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बनेठा,मेहंदवास,निवारिया, गोठड़ा,जोधपूरिया,डारडा हिन्द,सुरेली,नगरफोर्ट,पोल्याडा, सहित 19 खरीद केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा,कृषि उपज मंडी समिति निवाई सचिव व्यापारियों के साथ मिलकर किसानों को लुटवाने का कार्य कर बोली कम लगाना,अधिक वजन लेना,किसानों की उपेक्षा करना आदि विरोधी गतिविधियों के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जायेंगी,पीपलू निवाई टोंक तहसील के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ईआरसीपी के माध्यम से परिक्षण करवाया जाकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा,ईसरदा बांध विस्थापितों के लिए जल संसाधन मंत्री के साथ वार्तालाप के लिए कलेक्टर टोंक द्वारा पत्र भेजा जायेगा,बिसलपुर बांध विस्थापितों को विद्युत कनेक्शन के लिए उपखंड अधिकारी देवली एवं एक्सन टोंक की कमेटी गठित करके लवकुश वाटिका का अध्ययन कर विधुत कनेक्शन दिया जायेगा,खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए उर्वरक के गोदामों लोकेशन सार्वजनिक एवं गोदामों पर नाम लिखा जायेगा जिससे अन्यत्र उर्वरक रखने वालों एवं कालाबाजारी पर प्रभावी रोक लग सकें,सुअरों की रोकथाम के लिए पंचायत समिति एवं नगरपालिका को पाबंद करना सुअरों की धरपकड़ की जायेंगी,शाम वार्तालाप की सहमति बनने के उपरांत टोंक तहसीलदार मानवेन्द्र जायसवाल एवं कृषि मंडी सचिव रामविलास यादव ने किसानों को माला एवं मिठाई खिलाकर मंडी प्रांगण से अपने अपने घरों की और लोटने का आग्रह किया।