मामराज मीणा
स्मार्ट हलचल|विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छीतौली में ब्लास्टिंग के विरोध में चल रहा दो दिवसीय धरना आज सोमवार को समाप्त हो गया। विधायक कुलदीप धनकड़ के आश्वासन पर विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।ग्रामीण रविवार को आबादी के निकट पहाड़ी में हो रही ब्लास्टिंग के खिलाफ लामबंद होकर धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ी से पत्थर उछलकर दुकानों और मकानों में आते हैं, जिससे मूर्तियां खंडित होती हैं और घरों में दरारें आ गई हैं।इस मामले की सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा था। हालांकि, ग्रामीण खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घटनास्थल पर विधायक कुलदीप धनकड़, एसडीएम कपिल कुमार, खनिज विभाग के अमित चंद दुहारिया और थाना अधिकारी सोहनलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से विस्तृत वार्ता की।वार्ता के दौरान प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों पर सहमति जताई। इसमें अगले सात दिनों तक पहाड़ी में किसी भी प्रकार के ब्लास्टिंग या खनन कार्य पर रोक लगाना शामिल है। साथ ही, खनिज विभाग सात दिन के भीतर लीज की नापजोख कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।इसके अतिरिक्त, ब्लास्टिंग से हुए नुकसान की जांच कर मुआवजा राशि तय करने पर भी सहमति बनी। इन आश्वासनों के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।


