सुरक्षा की मांग को लेकर कृषि मंडी व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें की कृषि उपज मंडी में सोमवार को व्यापारियों ने व्यापारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन किया । व्यापारियों ने बताया कि बाहर की पुलिस आकर यहां व्यापारियों को परेशान कर रही है और चोरी का माल खरीदने का आरोप लगा रही है। जानकारी में सामने आया है कि कुछ दिन पहले केकड़ी में चने की बोरियां चोरी हो गई थी। जिसमें राजनोता के एक व्यापारी द्वारा बानसूर कृषि मंडी में चने बेचने को लेकर केकड़ी पुलिस पूछताछ करने के लिए बानसूर आई थीं। व्यापारियों ने कहा कि यहां पुलिस व्यापारियों को परेशान कर रही है। जिसको लेकर सभी व्यापारियों ने कृषि मंडी में धरना प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा की मांग करी है। मौके पर पहुंचे विधायक देवीसिंह शेखावत, एसडीएम रविकांत सिंह व थाना प्रभारी अरुण सिंह ने व्यापारियों से समझाइस की और मामले को शांत करवाते हुए आश्वासन दिया कि आगे से किसी को परेशानी नहीं होगी। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले केकड़ी में चने की बोरियां चोरी हो गई थी। केकड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि राजनोता के एक व्यापारी ने चने की बोरियों को बानसूर कृषि मंडी में बेचा है। उसी सिलसिले में केकड़ी पुलिस व्यापारियों से पूछताछ करने बानसूर आई थीं। जिसको लेकर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया हैं।समझाइस के बाद मामला शांत करवाया गया।













