Homeराजस्थानअलवरकृषि विज्ञान केंद्र प्रयोगशाला भवन का हुआ उद्घाटन

कृषि विज्ञान केंद्र प्रयोगशाला भवन का हुआ उद्घाटन

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कृषि विज्ञान केंद्र गुता में शनिवार को प्रशासनिक और प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सचिव डॉ. हिमांशु पाठक व कृषि प्रौद्योगिक अनुप्रयोग अनुसंधान जोधपुर के निदेशक डॉ. जे.पी. मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने फीता काटकर प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र से जुड़े अनेक विशेषज्ञ, अधिकारी और किसान मौजूद रहे। इस केंद्र का उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों की जानकारी देना और उनके उत्पादन को बढ़ाने में मदद करना है। डॉ. हिमांशु पाठक ने कहा कि यह केंद्र क्षेत्रीय कृषि समस्याओं के समाधान के लिए अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे आधुनिक तकनीकों को अपना कर अपनी फसल की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाएं। तों वहीं डॉ. जे.पी. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस केंद्र की प्रयोगशाला किसानों को मिट्टी परीक्षण, जल गुणवत्ता परीक्षण और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने इसे किसानों के लिए ज्ञान और अनुसंधान का एक सशक्त मंच बताया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और कृषि अधिकारियों ने भी भाग लिया। किसानों ने केंद्र के प्रयासों की सराहना की और इसे अपने क्षेत्र की कृषि में सुधार लाने वाला कदम बताया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES