स्मार्ट हलचल/कृषि विभाग के अधिकारियों व वैज्ञानिकों द्वारा नियमित रूप से फसलों में रैपिड रॉविंग सर्वे किया जा रहा है भीलवाड़ा जिले के बीगोद त्रिवेणी मांडलगढ़ क्षेत्र में रैपिड रॉबिन सर्वे टीम द्वारा सर्वे किया गया प्रोफेसर dr. KL छाता ने बताया कि क्षेत्र में मक्का में कहीं-कहीं फॉल आर्मी वर्मा का प्रकोप देखा गया परंतु लगातार बारिश होने से प्रकोप आर्थिक हानि स्तर से नीचे हैं शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर रामावतार खंडेलवाल ने फसलों में कीट रोगों के बारे में किसानों को जानकारी दी इस दौरान कृषि अधिकारी रमेश चौधरी तथा नोडल सहायक कृषि अधिकारी मांडलगढ़ प्रधान जाट मौजूद रहे