खरीफ सीजन को लेकर कृषि विभाग हुआ सर्तक
किसानों को उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता :- संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी,Agriculture department alert
– कृषि आदान विक्रेताओं की कार्यशाला आयोजित
(शिवराज मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल/कृषि आयुक्तालय, जयपुर के निर्देशानुसार आगामी खरीफ मौसम पूर्व जिले के थोक विक्रेता जो कम्पनी से सीधे व्यापार करने वाले खुदरा कृषि आदान विक्रेताओं की बैठक गुरूवार को आत्मा सभागार में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें किसानों को उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
वहीं संयुक्त निदेशक सोलंकी ने बताया कि खरीफ मौसम से पूर्व कृषि आदान विक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने अधिकृत प्रतिष्ठान से ही कृषि आदान विक्रय करें, किसानों को पक्का बिल अवश्य दे, यदि कही शिकायत प्राप्त होती है तो वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। संयुक्त निदेशक ने निर्देशित किया कि जिले में बीज एवं उर्वरकों की समुचित व्यवस्था बनाये रखे एवं काला बाजारी रोकने के लिए 14 उर्वरक निरीक्षक कार्यरत है जो बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी के नमूना लेकर प्रयोगशाला में विश्लेष्ण हेतु भेजा जा रहा है एवं अमानक पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। कृषि आदान विक्रेताओं को निर्धारित वैध गोदाम पर ही कृषि आदान रखने को कहा, अन्यत्र पाये जाने पर उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जायेगी। सहायक निदेशक रिपुदमन सिंह ने किसानों को बीज उपलब्ध कराते समय भौतिक शुद्धता एवं अधिक अंकुरण क्षमता वाला बीज उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी। कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने कहा कि बिना अनुज्ञा पत्र के उत्पाद विक्रय नहीं करने के निर्देश दिये। कृषि अधिकारी श्योजीराम यादव ने कहा कि मूल्य सूची एवं उपलब्ध स्टॉक की सूचना दृश्य स्थान पर लगाने की जानकारी दी। उप परियोजना निदेशक पूनम श्री ने अवधि पार उत्पाद को प्रतिष्ठान में नहीं रखने एवं पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जानकारी दी। इस अवसर पर पायोनियर कम्पनी के प्रहलाद सैनी, आईपीएल कम्पनी के रामजीलाल चौधरी, जिलाध्यक्ष रामावतार मितल, रोहित जिंदल, राजीव शर्मा, ताराचन्द गोयल, कम्मरूदीन चौधरी, इफको के अजय गुप्ता, सहकारिता विभाग के विक्रम चौधरी, कृष्ण गोयल, हनुमान शर्मा, नरेन्द्र विजय, अजीत गुप्ता सहित अनेक थोक विक्रेता एवं कम्पनी प्रतिनिधि मौजूद थे।