किसानों ने जिला कलेक्टर को भेजा शिकायत पत्र, कार्रवाई की मांग
लाखेरी – स्मार्ट हलचल|लाखेरी उपखंड क्षेत्र के लबान गांव के किसानों ने कृषि विभाग के एक पर्यवेक्षक पर फर्जी क्रॉप कटिंग करने का गंभीर आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि वर्ष 2024 की रबी सीजन की फसल में बिना जानकारी और सहमति के उनके नाम से क्रॉप कटिंग रिपोर्ट तैयार कर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई। लबान निवासी किसान केदार लाल, माहवीर मीना, राकेश, रामावतार मीणा ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक सोनू मीणा ने उसके खातेदारी खेत को सेम्पल प्लॉट के रूप में दर्शाते हुए क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी, जबकि उसे इस प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं थी। रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है कि मौके पर किसान मौजूद थे, लेकिन संबंधित किसान स्वयं बताते हैं कि उन्हें न तो बुलाया गया और न ही कटिंग की कोई सूचना दी गई। किसानों का आरोप है कि यह पूरा मामला मनमानी व फर्जीवाड़े का है। सही जानकारी दिए बिना तैयार की गई रिपोर्ट से न केवल किसानों का नुकसान होगा, बल्कि सरकारी आंकड़े भी गलत तरीके से दर्ज हो जाएंगे।
इस मामले में किसान महावीर मीणा राकेश व केदार लाल ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर बूंदी को शिकायत भेजी है, और कृषि पर्यवेक्षक सोनू मीणा के खिलाफ विभागीय जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
किसानों का कहना है कि यदि इस तरह फर्जी तरीके से क्रॉप कटिंग की जाएगी तो फसल बीमा व मुआवजा संबंधी दावों में भी गंभीर गड़बड़ियां होंगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पारदर्शी तरीके से क्रॉप कटिंग प्रक्रिया कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।