Homeभीलवाड़ाअज्ञात चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर को तोड़कर तांबा और ऑयल चुराया

अज्ञात चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर को तोड़कर तांबा और ऑयल चुराया

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखंड सर्किल के चमनपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के छतरीखेडा गांव में लगे विधुत ट्रांसफॉर्मर को तोड कर के अज्ञात चोर तांबा एवं ऑयल चुरा ले गए जिसके कारण गांव में विधुत आपुर्ति ठप्प हो गई । छतरीखेडा गांव के रहने वाले ग्रामीण देबी लाल गुर्जर ने बताया कि गांव में स्थित देवनारायण मंदिर के पास लगे सिंगल फेज विधुत ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोर तोड़कर के अंदर से कॉपर एवं ऑयल चुरा कर के फरार हो गए तड़के जाग होने पर विधुत आपुर्ति बंद होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ट्रांसफार्मर टुटा हुआ तथा इसके सामान इधर-उधर बिखरे हुए मिले ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -